सेक्टर जल भंडारण टैंकों का होगा निर्माण, रिज टैंक की निर्भरता को किया जाएगा कम, यूडी सचिव रजनीश ने दिए निर्देश

शिमला टाइम

जल भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए शिमला में सेक्टर जल भंडारण टैंकों के निर्माण किए जाएंगे। जिसके निर्माण के लिए यूडी सचिव ने जगह तलाशने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्य स्थानों का पता लगाया जाए ताकि रिज भण्डारण टैंक पर निर्भरता को कम किया जा सके।

शहरी विकास विभाग के सचिव रजनीश ने वीरवार को रिज जल संग्रहण टैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, पांच चैंबरों की छत और टैंक टक्का बैंच के बगल की दीवार के ऊपरी आधे हिस्से में कुछ बारीक दरारें देखी गईं। ये पुरानी दरारें हैं जो पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से देखी जा रही हैं। टैंक का तल बरकरार है और बिना रिसाव के यह टैंक भंडारण की सुविधा प्रदान कर रहा है। यह तय किया गया है कि इसकी कार्यक्षमता और संरचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस संरचना के पुनःसंयोजन के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) के महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संरचना के पुनः संयोजन के लिए तुरंत निविदा आमंत्रित करने और 30 अप्रैल से पहले काम जारी करने के निर्देश जारी किए गए। उन्हें निर्देश हदए गए कि कार्य अनुसूची इस तरह से तैयार की जानी चाहिए कि उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति प्रभावित न हो।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के ई-एन-सी व एसई और एजीएम और एसजेपीएनएल के एजीएम भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *