राज्यस्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप, चंद्र तुर्की, राजपूत, विद्यासागर, राणा और छाबड़ा बने चैंपियन

शिमला टाइम

 हिमाचल प्रदेश राज्यस्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप के 55, 60, 65 और 70 वर्ग के मुकाबले आज मंडी के टाऊन हॉल में सम्पन्न हो गए। समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मुख्य अभियंता परवेज अख्तर ने की। उन्होंने इस मौके पर विजेता और उपविजेता मास्टर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। परवेज अख्तर ने इस मौके पर कहा कि मास्टर बैडमिंटन खिलाड़ी बैडमिंटन में रूचि रखने वाले नौजवान खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज जबकि पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है ऐसे समय में स्वस्थ रहना और भी जरूरी हो गया है। उन्होंने सभी समाज के सभी वर्गों से किसी ने किसी रूप में खेलों से जुड़े रहने की अपील की।

प्रतियोगिता के 55 वर्ष आयु वर्ग में शिमला के चंद्रशेखर तुर्की चैंपियन बने जबकि मंडी के वीवी मोदगिल उप विजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में चंद्रशेखर तुर्की और वीवी मोदगिल विजेता जबकि अशोक आंगड़ा और कैप्टन आरएस राजपूत उपविजेता रहे। 60 वर्ष आयु वर्ग में कैप्टन आरएस राजपूत चैंपियन बने जबकि मंडी के हर्ष वर्मा उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में कैप्टन आरएस राजपूत और विद्यासागर विजेता जबकि हरिदत्त और प्रवीण मित्तल उपविजेता रहे।

65 वर्ष आयु वर्ग में बिलासपुर के विद्यासागर विजेता और मंडी के आईपी शर्मा उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में पीआर राणा और विद्यासागर विजेता तथा जेएस वर्मा और विजय वर्मा उपविजेता रहे।

70 वर्ष आयु वर्ग में मंडी के पीआर राणा विजेता और सोलन के एसएम भटनागर उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग के डबल मुकाबले में मोतीलाल सिख्टा और पीआर राणा विजेता जबकि ललित बैहल और एमपी वैद्य उपविजेता रहे। 75 वर्ष आयु वर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा के डा. बीएस छाबड़ा विजेता और मोती लाल सिख्टा उपविजेता रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *