जनता कर्फ्यू के दिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रहेगी बन्द, कर्मचारियों व विधानसभा सत्र को लेकर कल सर्वदलीय बैठक में लिया जाएगा फ़ैसला।
सीमा शर्मा, शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में भी कारोना ने दस्तक दे दी है। कांगड़ा जिला के टांडा अस्पताल में दो कारोना पॉजिटिव मामले पाए गए है। अस्पताल में प्राथमिक जांच में दोनो में कारोना के लक्षण पॉज़िटव पाए गए है। अंतिम रिपोर्ट के लिए जांच एनआईवी पुणे भेजी गई है। पॉजिटिव मामलों में 32 वर्षीय युवक है जो सिंगापुर से आया है जबकि 64 वर्षीय महिला दुबई से वापिस लौटी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल अभी तक सुरक्षित था लेकिन दो नए मामले सामने आने के बाद अब चिंता की बात है। सरकार ने ऐतिहात के तौर पर पहले ही स्कूलों में छुट्टियां कर दी है, पर्यटकों के हिमाचल प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दिन हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बन्द रहेगी। सोमवार से 50 फ़ीसदी कम करने की कोशिश को जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र व कर्मचारियों पर कल होने वाली सर्वदलीय बैठक में फ़ैसला लिया जाएगा।









