शिमला टाइम
जुब्बल कोटखाई से भाजपा ने नीलम सरैक पर दांव खेला है। नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उनके बेटे चेतन बरागटा को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन बीजेपी ने महिला प्रत्याशी पर विश्वास जताया है।
उपचुनाव के लिए टिकट हासिल करने के बाद नीलम सरेक ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 सालों से सक्रिय राजनीति में है वह क्षेत्र से जिला परिषद भी रही है अगर जुब्बल कोटखाई के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं तो वह क्षेत्र के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाएगी। नीलम ने कहा कि जुब्बल कोटखाई सेब बहुल क्षेत्र है। सेब बागबानों को जो समस्याएं आ रही है वह सरकार की मदद से उनका निदान करेगी।









