शिमला टाइम
महंगाई व बेरोजगारी ने आम जनता को झकझोर दिया है। ऐसे में दोनों मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी उपचुनावों में आम जनता से जुड़े मुद्दों को न उठाकर एक दुसरो पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर चुनावी जंग फतह करने की उम्मीद लगा रही हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि महंगाई के इस दौर में जब सिलेंडर 1 हजार के पार पेट्रोल, डीजल शतक लगा चुका है तो वोटर क्या रुख अपनाता है।
भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने कारगिल युद्ध पर टिप्पणी कर सेनिको का अपमान किया है। कारगिल युद्ध था ही नही कहकर कांग्रेस ने शहादत देने वाले वीर सेनिको का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन, दिशाहीन व नीति व नियतिविहीन पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंडी प्रत्याशी खुशहाल सिंह ने कारगिल युद्ध मे योगदान दिया है। काँग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग को प्रदेश में लाकर उनके साथ मंच साझा कर रही है। कांग्रेस देश विरोधी ताकतों को लेकर चुनाव लड़ रही है। हिमाचल की शांत वादियों में वैचारिक प्रदूषण फैलाने का काम किया जा रहा है वन्ही भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जनता विकास पर उन्हें चुनेगी।











