शिमला टाइम
कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि ये सामान्य चुनाव नहीं है असाधारण चुनाव है। यह चुनाव कांग्रेस वर्सिज भाजपा न रहकर भाजपा वर्सिज आम आदमी है। इन चुनाव में शालीनता और सभ्यता से हट कर बयान बाजी की गई। प्रतिभा सिंह को मजबूर प्रत्याशी कहा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को चलाने वाले आरएसएस में तो कभी कोई महिला दिखी नहीं, इसलिए वह क्या जाने महिलाओं का सम्मान करना। महिलाओं के प्रति इनकी सोच चुनाव प्रचार में आम लोगों को भी पता लग गई। महिलाओं के प्रति बीजेपी की रूढ़िवादी सोच है। उन्होंने कहा कि दो चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है। जबकि 2 जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर में तो भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रचार फुल विकास जीरो है। ‘लोटस’ चिन्ह को बदलकर बीजेपी ‘लूट अस’ कर दें।










