भाजपा बोली – 2012 कांग्रेस सरकार में मूंग दाल 250 तो चने 200 रुपये खरीदे हैं, कांग्रेस न करें महँगाई की बात

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश में आज उपचुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन था और दोनों राजनीतिक दलों कॉन्ग्रेस और बीजेपी ने आज मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया।भाजपा ने कांग्रेस के महँगाई के मुद्दे को लेकर पलटवार किया और कहा कि 2012 में चुनाव के वक्त कांग्रेस सरकार में मूंग दाल 250 और चने 200 रुपये खरीद कर उन्होंने भी खाए हैं और कांग्रेस का 100 दिन में महँगाई खत्म करने का दावा किया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं।भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में है और जनता का भाजपा को समर्थन मिल भी रहा है।कर्मचारियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है और कर्मचारियों का समर्थन भी भाजपा को मिलेगा।

हालांकि भाजपा उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने उस दुकान का नाम नहीं बताया जिस दुकान से उन्होंने मूंग और चने की दाल 2012 में इतनी मंहगी खरीदी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *