राकेश टिकैत से दीपक राठौर की मुलाकात, किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर की चर्चा

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश समन्वयक व अध्यक्ष दीपक राठौर बागवानों और किसानों की ज्वलंत समस्याओं और केंद्र सरकार द्वारा किसानों और बागवानों के शोषण व चंद पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को ले कर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर जा कर मुलाकात की।
बागवानों और किसानों की मेहनत का फायदा किसानों और बागवानों को कम और पूंजीपति मित्रों को ज्यादा मिले इस मंशा से बनाए गए तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक ये काले कानून वापिस नहीं लिए जाते।


बीमा कम्पनियों द्वारा प्राकृतिक आपदा से बागवानों और किसानों को होने वाले नुकसान का भुक्तान न करना , मंडी मध्यसतता योजना के अंतर्गत मिलने वाली राहत का न मिलना , मनमर्जी से किसानों और बागवानों उत्पादों की कीमतें तय करना , खाद, बीज और जेनेरिक दवाओं पर सब्सिडी न देना , दवाओं की डुप्लीकेसी , समय पर उत्पादों की पेमेंट न होना आदि बहुत सरी ऐसी समस्याएं है जिसे ले कर किसान और बागवान चिंतित है और सरकार जबरदस्ती काले कृषि कानूनों को थोप कर किसानों और बागवानों को कमजोर कर रही है।
टिकैत जी को हिमाचल आने का निमंत्रण भी दिया गया जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया है।
ये जानकारी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *