कोरोना वायरस- हिमाचल का कांगड़ा ज़िला लॉक डाउन, अधिसूचना जारी

शिमला टाइम

प्रदेश सरकार ने कांगड़ा में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद ज़िला को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में जब दोनों कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के सम्पर्क में 50 से अधिक लोग आये हैं। जिसके बाद सरकार को कड़ा फैसला लेना पड़ा है। मामले पर रविवार देर शाम सरकार को ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी संस्थान व सेवाएं बन्द रहेंगी। राज्य के बाहर और भीतर चलने वाली सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बसों, गाड़ियों, टैक्सियों, ऑटो रिक्शा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

निजी गाड़ियां भी वही चल सकेगी जो मरीजों को अस्पताल पहुंचाने या आवश्यक सेवाओं के दायरे में आती हैं जैसे एम्बुलेंस, पुलिस वाहन, अग्निशमन वाहन आदि शामिल है। रेल सेवाओं के साथ -साथ हवाई सेवाएं भी बंद कर दी गई है। लोगों को अपने घरों पर रहने की सलाह दी गई है। औद्योगिक इकाइयां जो आवश्यक सेवाओं से संबधित हैं और उनके उत्पादन से जुड़ी हैं उनमें ही कार्य होगा। बाकी सभी को बन्द करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

बाज़ार भी बंद रहेंगे, केवल खाद्य पदार्थों से संबधित फार्मास्युटिकल, एलपीजी, गैस, दूध, ब्रेड, अंडे और अन्य खाद्य पदार्थों की आपूर्ति और इनसे संबधित दुकानें खुली रहेंगी। गौर हो कि कोरोना वायरस को हावी न होने देने के लिए देश भर के 75 जिलों के साथ हिमाचल का कांगड़ा जिला भी पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है। 31 मार्च तक यह आदेश जारी रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *