राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ हुई मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक, मतदाता सूचियों का होगा पुनरीक्षण

शिमला टाइम

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रथम जनवरी, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है।

इस कार्यक्रमानुसार होगा पुनरीक्षण
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारियों के कार्यालयों में
10 नवम्बर, 2021 (बुधवार)


*दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि (उपरोक्त सभी स्थानों पर)
10 नवम्बर, 2021 (बुधवार) से
9 दिसम्बर, 2021 (वीरवार) तक


*विशेष अभियान की तारीखें (सभी मतदान केन्द्रों पर) राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजैण्टों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करना ।
14-11-2021(रविवार) व 28-11-2021(रविवार)

* दावे/आक्षेपों का निपटारां 31-12-2021 (शुक्रवार) तक

* फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन ।
15-1-2022 (शनिवार)

राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ हुई मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बैठक

इस सम्बन्ध में बुधवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस तथा बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बुधवार को प्रारूप में प्रकाशित की जाने वाली सभी 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित समस्त मतदाताओं की नामावलियॉं पैन ड्राइव में प्रदान करके उनके दलों के बूथ लेवल अधिकारियों से फोटो मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित अद्यतन बनाने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हैलपलाईन ऐप भी डाउनलोड करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *