इस सर्दी में स्टाइलिश ऊनी कपड़ों के साथ दें खुद को ट्रेंडी लुक

शिमला टाइम

सर्दियां आते ही लोग बाज़ार में ऐसे गर्म वस्त्रों की तलाश में लग जाते है जो उन्हें ठंड से तो बचाये ही साथ ही ट्रेंडी लुक भी दें।
हिमाचल प्रदेश खासकर हिल्स क्वीन शिमला की अगर बात हो तो सर्दियों में ऊन से बने वस्त्र लोगों की पहली पसंद व जरूरत बन जाते है, फिर चाहे वो स्वेटर हो श्रग या फिर पोंचू, मोज़े व ग्लब्स। मशीन से बने ऐसे वस्त्र जो मार्किट में आसानी से उपलब्ध भी हो जाते है। सर्दियां शुरू होने से पहले आपने अक्सर महिलाओं को घरों में भी सिलाई बुनाई करते देखा होगा। जो घरों में ही स्वेटर, जुराबें बुन कर अपने परिवार के बच्चे, बड़े बूढ़ों को ठंड से बचाने का काम करती हैं।
घर में बनी वही स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े आपको ट्रेंडी लुक में मिल जाए तो बात ही क्या।

ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की है इभा ने। जिन्होंने ऊन से बने हैंड मेड श्रग, स्वेटर, कैप, स्लिंग बैग्स, पोटली बैग्स, ईअर वार्मर, ग्लब्स, मफ़लर्स जैसे उत्पादों में फैशन का तड़का लगाया है।


सिलाई और क्रोशिये से बनी ऐसे ऊनी कपड़े जो आपको ट्रेंडी लुक देंगे। साथ ही सर्दियों में भी आप स्टाइलिश दिखेंगे।
6 साल गुड़गांव में नौकरी करने के बाद कोविड के दौर में जब इभा जॉब को छोड़ कर आई होगी तो शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि वह इस तरह ऊन से बने हैंड मेड ड्रेसेज में फैशन का तड़का लगाएंगी और निट एंगल नाम से उनके डिज़ाइन लोगों के खूब मन भाएंगे।


शिमला के उपनगर टूटू की रहने वाली इभा ने कोविड के दौर में भी अवसर की तलाश की और अपने हुनर को चमकाया। जिसे इन दिनों शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में भी देखा जा सकता है।
अपने इस हुनर को ही इभा ने निट एंगल का नाम दिया है जिसके अंतर्गत ऊन से बनाए गए हर प्रकार के वस्त्र और मैकरमे से बने बैग भी गेयटी में लगी प्रदर्शनी में देखे जा सकते है। जिसे प्रदर्शनी में इन दिनों लोग खूब पसंद भी कर रहे है और खरीददारी भी। यही ऊनी वस्त्र आप www.knitangle.com वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन ऑर्डर पर भी बनवा व मंगवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *