शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में मिली करारी हार पर  तीन दिन मंथन करने के बाद बीजेपी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि ‘जो बीत गई सो बात गई’ अब पार्टी आगे बढ़ते हुए 2022 की तैयारी करेगी। हालांकि चुनाव की तैयारी से पहले बीजेपी अपनी सरकार के 4 सालाना जश्न की तैयारी करेगी जिसमें 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उप चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप नतीजें नहीं आए है। चुनाव में हार की जिम्मेदारी सीएम व पार्टी अध्यक्ष ले चुके हैं। संगठन में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेंगे। चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं और अब चुनावी साल शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए नई रणनीति बनाई गई है। 
आने वाले समय में पन्ना कमेटियों के सम्मेलन होंगे। लाभार्थियों की सूची तैयार कर इनके भी सम्मेलन किये जाएंगे। साथ ही पंच परमेश्वर संम्मेलन भी किया जाएगा। भाजपा 2022 के लक्ष्य को लेकर चले हैं। 
उन्होंने जानकारी दी कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से पार्टी बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सरकार के 4 साल के कार्यकाल की सराहना की और जयराम की पीठ थपथपाई और कहा कि हिमाचल का अनुसरण देश भर में किया जा रहा है। नड्डा ने संगठन को नई ऊर्जा प्रदान की।










