शिमला टाइम
भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद आज पत्रकारों को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि किन पर कार्रवाई होगी और किस के नाम की सूची बन रही है। गौर हो कि बीते कल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा था भाजपा पार्टी अति आत्मविश्वास के साथ ही भितरघात व अनुशासनहीनता के कारण हारी है। जिन लोगों ने भीतरघात किया है उनके नामों की सूची तैयार हो रही है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर जब पत्रकारों ने आज अध्यक्ष सुरेश कश्यप से सवाल किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि कौनसी व किसकी सूची और कैसी कार्रवाई…नहीं पता। उन्होंने कहा कि वह संगठन अध्यक्ष के नाते और जयराम सीएम के नाते हार की जिम्मेदारी लेते हैं। हमारा फोकस अब 2022 के चुनाव है।









