शिमला टाइम
जयराम सरकार में पहली मर्तबा होने जा रही जेसीसी की बैठक पर सभी कर्मचारियों की निगाहें टिकी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में यह बैठक आज पीटरहॉफ शिमला में होगी।जिसमें विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगमों से चुने हुए करीब ढाई सौ कर्मचारी पदाधिकारी भाग लेंगे।ऐसे में कोविड नियमों की धज्जियाँ न उड़े इसलिए बैठक सचिवालय की बजाय पीटरहॉफ में की जा रही है। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि जेसीसी की बैठक से सभी कर्मचारियों की उम्मीदें बंधी है। पुरानी पेंशन की बहाली हो या छठे वेतन आयोग का मुद्दा या फिर अनुबन्ध कार्यकाल को कम करना। बोर्ड, निगमों व विभागों के कर्मचारियों से जुड़े 62 सूत्रीय मांग पत्र को सरकार को सौंपा गया है। जिन पर चर्चा की जाएगी और सीएम की उपस्थिति में कुछ निर्णय भी हो सकते है। उन्होंने कहा कि पहले को 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था। जिसके बाद कुछ दिन पहले 36 अतिरिक्त कर्मचारियों से जुड़ी मांगे सरकार के समक्ष रखी है। आज होने वाली जेसीसी बैठक में सभी मांगों पर चर्चा की जाएगी।
