शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट ले ली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में आगामी चार से पांच दिन प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इसके लिए 4 से 5 दिनों के बीच कुल्लू, चंबा, किन्नौर, चंबा के ऊँचाई वालो स्थानों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी 48 घंटे में किन्नौर, लाहौल स्पीति चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है वहीं प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि चार दिसम्बर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है। इसके लिए येल्लो अलर्ट भी जारी किया गया है। वन्ही उन्होंने बताया कि शिमला शहर में अभी बर्फबारी की संभावना कम है। पश्चिम विक्षोभ के कारण तापमान स्थिर है जिनमे 6 दिसम्बर के बाद गिरावट देखने को मिलेगी।