शिमला टाइम
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज कनलोग क्षेत्र में कमला नेहरू अस्पताल के पास एक पार्क और पार्किंग बनाने के लिए स्थान का निरीक्षण किया।
भारद्वाज ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत मिशन के तहत पार्क, पार्किंग और अन्य प्रकार की अधोसंरचना बनाई जा रही है। सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कनलोग में पार्क और पार्किंग जल्दी तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शहर में जगह की कमी होने के बाद भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं कि जनता को सुविधाएं मिले।
उन्होंने टिंबर हाउस से कमला नेहरू अस्पताल के लिए प्रस्तावित लिफ्ट के स्थान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मातृ शिशु अस्पताल है और महिलाओं को टिंबर हाउस से अस्पताल तक आने के लिए लिफ्ट लगाने की योजना है। इस लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा गया है कि बसों या अन्य वाहन से उतरने के बाद महिलाओं को अधिकतर पैदल ही अस्पताल जाते हुए देखा गया है। ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि
उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाये।
अम्रुत और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अधिकतर काम जिनमे पार्किंग और ओवर ब्रिज भी हैं 31 मार्च 2022 तक पूरे हो जायेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर कि सडकों को चौड़ा करने, छोटी छोटी पार्किंग बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। अम्रुत मिशन में लगभग 150 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग का काम 31 मार्च 2022 में पूरा हो जायेगा। मंत्री ने संजौली चौक ओवर ब्रिज को 31 मार्च 2022 और संजौली महाविद्यालय के नीच बन रहे ओवर ब्रिज इसी माह में पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बन रही 450 गाड़ियों की 30 छोटी पार्किंग पर भी चर्चा हुई। भारद्वाज ने बताया कि अलग लग वार्डों में बन रही ये पार्किंग 31 मार्च 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगी।
भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब एक हजार करोड़ के कार्य शिमला में किए जाएंगे। इसमें से अधिकतर चल रहे हैं।
इस मौके पर निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
