बददी की दवा व मिनरल वाटर बनाने वाली कंपनी पर आयकर विभाग का छापा


फार्मास्यूटिक्लस पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा समेत देशभर में आयकर विभाग की छापेमारी
गुल्लरवाला व झाड़माजरी यूनिट को 7 बजे कर दिया गया सील, 6 गाडियों में पहुंचे झाड़माजरी
– मुख्य कार्यालय ब्रांच कार्यालयों, फैक्ट्ररियों, गोदामों पर दी गई है दबिश

शिमला टाइम, बददी
भारत की प्रमुख दवा निर्माता व मिनरल वाटर बनाने वाली कंपनी के हिमाचल यूनिटों पर बुधवार को आयकर विभाग ने औचक की। बीबीएन के कारखानों में सात बजे शुरु होने वाली शिफटों के शुुरु होने के के 15 मिनट बाद ही विभागीय अधिकारियों ने कंपनियों को अपने कब्जे में ले लिया। बददी पुलिस से इस टीम ने रात्रि को सहायता मांगी थी और बाद में चंडीगढ़ व गुरुग्राम से आए अधिकारियों ने वहां डेरा डाल लिया। देश की नामी कंपनी टॉर्क फामस्यूटिक्लस पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सुबह 7 बजे (गुल्लरवाला)बददी और झाड़माजरी यूनिट पहुंची आयकर विभाग की टीमों ने उद्योग को सील कर दिया। सुबह झाड़माजरी स्थित टार्क फार्मास्यूटिक्लस के प्लांट की 7 बजे की शिफ्ट शुरू होनी थी। लेकिन शिफ्ट शुरू होने से पहले ही आयकर विभाग की 6 गाडियां झाड़माजरी प्लांट पहुंची और प्लांट को सील कर दिया। उद्योग का जो स्टॉफ अंदर था वह अंदर रह गया और बाहर थे वह बाहर ही रह गए। पता चला है कि अंदर जाते ही आयकर विभाग की टीम ने सबके मोबाईल कब्जे में लिए और अपनी पड़ताल शुरू कर दी।

सूत्रों से पता चला है कि टॉर्क फार्मास्यूटिक्ल पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित देशभर में छापेमारी की गई है और विभाग के पास पुख्ता सबूत है कि कंपनी के आयकर रिटर्न में गडबढ है। इसी छापेमारी में बददी व झाडमाजरी के साथ कंपनी का मुख्य कार्यालय, सभी ब्रांच ऑफिस, फैक्ट्ररियां व गोदाम भी छापेमारी में शामिल हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक के घर पर भी दबिश दी गई, लेकिन इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं है।

सवा सात बजे बजे जैसे ही आयकर विभाग गुरूग्राम की टीम साईं रोड़ गुल्लरवाला और झाड़माजरी के एलंबिक चौक के समीप प्लांट पर पहुंची सिक्योरिटी समेत कंपनी प्रबंधकों के होश उड़ गए। चंद मिंटों में दोनों प्लांटों को सील कर दिया गया। भारत की प्रमुख कंपनी टार्क फार्मास्यूटिकल कैप्सूल, टैवलेट, ड्राई सिरप, ऑरल सिरप, इंजेक्शन समेत स्किन क्रीम, शैंपू व आयुर्वेदिक उत्पादों सहित अन्य उत्पादों का निर्माण करती है। हिमाचल में कंपनी का झाडमाजरी में सिरप बनाने का कारखाना है तो गुल्लरवाला में यह कंपनी मिनरल वाटर का निर्माण करती है। एएसपी बददी नरेंद्र कुमार ने कहा कि आयकर विभाग ने हमारे से पुलिस की मदद मांगी थी हमने उपलब्ध करवा दी थी। छापेमारी के बारे में हमें कुछ पता नहीं है और वो संबधित विभाग ही जानता है कि क्या मसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *