इंडिया का विंटर स्पोर्ट्स हब बनेगा लाहौल स्पीति, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जल्द ही VC की कर दी जाएगी नियुक्ति : मारकंडा

शिमला टाइम

शिमला में कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि विंटर स्पोर्ट्स के नजरिए से हिमाचल का लाहौल स्पीति एक बड़ा सेंटर बनता जा रहा है। अटल टनल शुरू होने के बाद से लाहौल-स्पीति में लगातार विंटर स्पोर्ट्स की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इससे न केवल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि घाटी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और विंटर स्पोर्ट्स में करियर बनाने का मौका भी है।
रामलाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल स्पीति में राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी डेवलपमेंट कैंप 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 16 जनवरी को होना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पहली बार स्पीति में इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।

वहीं तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जल्द ही वाइस चांसलर की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके लिए एक सर्च कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कमेटी तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद विश्वविद्यालय में नया वाइस चांसलर नियुक्त कर दिया जाएगा। मारकंडा ने कहा इस बार विधानसभा सत्र में भी तकनीकी विश्वविद्यालय को लेकर एक एक्ट लाया गया था। जिसके तहत अब रूल 12 के बस सेक्शन 8 तहत सबसे वरिष्ठ शिक्षक को ही कार्यभार दिया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *