कर्फ्यू में दी गई ढील में राशन और सब्जियों की दुकानों के बाहर झुंड में दिखे लोग

शिमला के पंचायत भवन के पास, मॉल रोड़ व लोअर बाज़ार की दवा दुकानों के बाहर भी नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

शिमला टाइम

राजधानी शिमला में लॉकडाउन के दौरान दी गई ढील का लोगों पर कोई असर नहीं दिखा। जिला प्रशासन द्वारा सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक दी गई ढील का लोग नजायज फायदा उठाते दिखे। शहर के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर लोग राशन,सब्जी और दूध की दुकानों पर जगह जगह झुंड में ही दिखाए दिए। शिमला के पंचायत भवन यानी पुराना बस अड्डा की अगर बात करें तो लोग सुबह 8 बजे से ही लाइन में खड़े हो गए और 11 बजे तक लाइन में लगकर सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पुलिस के जवान लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए सलाह देते हुए भी दिखाई दिए। चार दिनों के बाद खुली दुकानों में राशन,सब्जी और दूध  लेने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा दिखाई दी कि एक घन्टे के भीतर ही कई दुकानों का सामान खाली हो गया। ढील के दौरान लोग गंज बाजार और विभिन्न जगहों पर मेडिकल शॉपस की दुकानों पर दवाइयां खरीदते हुए नजर आए। बता दें कि चार दिनों बाद सिर्फ तीन घन्टों के लिए खुली राशन और सब्जी की दुकानों में किसी तरह की फ्रेश चीजें नहीं मिल पाई जिसके चलते लोगों को पुरानी सब्जियों को ही खरीदना पड़ा। लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान कुछ लोग वेवजह गाड़ियों का प्रयोग करते हुए भी दिखाई दिए। लेकिन पुलिस के पहरे ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही चालान कर डाले। इस दौरान पुलिस कर्मी लोगों को कर्फ्यू का मतलब समझाते हुए घर पर ही रहने का आदेश देते नजर आए।

वहीं डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि आज कर्फ्यू के बीच लोगों को आवश्यक सामान खरीदने के लिए 3 घंटे की ढील दी गई थी। जिसमें कुछ स्थानों पर लोग डिस्टेंस बनाकर सामान खरीदते नजर आए तो वही कुछ जगह पर लोगों की भीड़ भी दिखी जिस पर पुलिस प्रशासन ने आवश्यक कर्यवाही भी की। उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता की जरूरत नहीं है कर्फ्यू में इस तरह की छूट हर रोज दी जाएगी ताकि लोग अपने जरूरत का सामान खरीद सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *