शिमला टाइम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाना में दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों ने गुग्गा भटेड मंदिर के परिसर की साफ -सफाई की। इसके साथ BDTS के प्रांगण को भी स्वयं सेवियों ने साफ किया। इसके साथ बरमाणा स्कूल के आस पास झाड़ियों को भी काटा गया। बुधवार को बतौर विशेष अतिथि व रिसोर्स पर्सन एसएचओ पुलिस स्टेशन बरमाणा यशवंत सिंह ने शिरकत की।
रिसोर्स पर्सन यशवंत सिंह ने स्वयंसेवियों को कानून व्यवस्था, ट्रैफिक नियम तथा विभिन्न प्रकार के चालान, युवा वर्ग में बढ़ रही नशाबंदी तथा साइबर क्राइम क्या है और इस से कैसे बचा जाए जैसे विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य धनीराम संख्यान तथा प्रवक्ता नीलम ठाकुर ,अंजू शर्मा , मेघ चौहान व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।










