शिमला में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू, स्थिति का जायजा लेने DC आदित्य नेगी पहुंचे कुफरी, लगा लंबा जाम

शिमला टाइम

पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 26 व 27 दिसंबर को प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में शिमला घूमने आए पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं। दोपहर बाद राजधानी में जैसे ही बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए पर्यटक भी इसके साथ खुशी से झूमने लगे।

शिमला में जैसे ही हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हुआ तो पर्यटकों के चेहरे खिल उठे शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें क्रिसमस पर बर्फबारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी अब बर्फबारी शुरू हो गई है तो उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पहाड़ों की रानी शिमला बर्फ की सफेद चादर में लिपटी नज़र आएगा।

दोपहर बाद नारकंडा में हिमपात हुआ और पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया। कुफरी में भी हल्की बर्फबारी हुई। जिसके बाद लंबा जाम कुफरी से ढली तक देखने को मिला। लोगों को कई घण्टे कुफरी से शिमला पहुंचने में लग गए।

हालांकि उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज कुफरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए स्वयं क्षेत्र का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान नियमों का पालन ना करने वाले चालकों का चालान भी किया। बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार का यातायात अवरूद्ध ना हो इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए स्वयं गाड़ियों को बर्फबारी के दौरान हटाने तथा आवागमन को सामान्य बनाए रखने के लिए स्थिति की निगरानी। गौरतलब है कि हल्की बर्फबारी के कारण इस मार्ग पर गाड़ियों की फिसलन हो रही थी जिसे ठीक कर दिया गया है। इस दौरान उप मंडल अधिकारी ग्रामीण बाबू राम चौहान नायब तहसीलदार ग्रामीण एच एल गैज्टा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *