शिमला टाइम
विश्व भर में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है। तो वहीं बीते 24 घंटों में भारतवर्ष में भी 13 फ़ीसदी से ज्यादा ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं । वहीं हिमाचल प्रदेश में इस वैश्विक महामारी तथा तीसरी लहर ओमिक्रोन के संक्रमण से अछूता नहीं रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी मंडी तथा हमीरपुर में दो मामले सामने आए हैं। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे से लौटते ही यह संकेत दिए हैं कि यदि हिमाचल प्रदेश में भी इसी रफ्तार से ओमिक्रोन तथा कोरोना के मामले बढ़ते है तो आने वाले समय मे नई बंदिशों को लगाने के लिए प्रदेश सरकार करेंगी ।
वहीं नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोरोना के प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करते नववर्ष मनाएं ।
