शिमला टाइम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हजारों करोड़ों की सौगातें समर्पित करने पंजाब गए थे लेकिन कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक हुई, जिस कारण यह कार्यक्रम रद्द हुआ। सीएम जयराम ने इस घटना को निंदनीय बताया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दुःख की बात तो यह है कि जब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को फोन किए गए तो उन्होंने उसका जवाब देना उचित नहीं समझा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का समग्र विकास कर रहे हैं और विकास करने से उन्हें कोई भी ताकत रोक नहीं सकती।पंजाब की जनता आज की इस शर्मिंदा करने वाली घटना के लिए कांग्रेस सरकार को अवश्य जवाब देगी।









