शिमला टाइम
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने हिमाचल में सामाजिक व धार्मिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि राजनीतिक, एकेडमिक, स्पोर्ट्स, इंटरनेटमेन्ट, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जुड़ने वाली भीड़ के लिए छूट दी गई है। जिसके मुताबिक इस तरह के आयोजनों में इंडोर में 50 फीसदी क्षमता के साथ या अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि इसी तरह के आयोजन के लिए आउटडोर में एरिया की क्षमता के मुताबिक 50 प्रतिशत लोग या अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकेंगे।
सचिवालय सहित सभी कार्यालयों में 5 डे वीक होगा। 50 प्रतिशत क्षमता कर साथ ही कर्मचारी कार्यालय आएंगे। स्वास्थ्य, पुलिस, बैंक, परिवहन इत्यादि आवश्यक सेवाएं कर्मचारियों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।
इसके अतिरिक्त दुकानें खोलने व बंद करने का समय संबधित जिला प्रशासन तय करेगा।

