प्रदेश में नहीं लगेगी नई बंदिशें, मुख्यमंत्री बोले- ज्यादा बंदिशें आर्थिकी के लिए उचित नहीं, कांग्रेस पर भी बोला हमला

शिमला टाइम

प्रदेश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सीएम की प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस पर चर्चा हुई है। ऐसे में प्रदेश में नई बंदिशों के कयास लगाए जा रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्ण विराम लगाया है।

प्रदेश केबिनेट की आज महत्वपूर्ण केबिनेट बैठक है। जिसमें नई बंदिशों के जवाब पर सीएम ने कहा कि प्रदेश दो सालों से बंदिशों का दौर झेल रहा है। ऐसे में प्रदेश की आर्थिकी को भी चलाना है। उन्होंने कहा कि और ज्यादा बंदिशें समाधान नही है। उन्होंने कहा कि PM से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोविड की स्थिति पर चर्चा हुई औऱ होम आइसोलेशन को बेहतर करने को कहा गया है। तीसरी लहर में मामले बढ़े हैं लेकिन इसमे अधिकतर मरीज घर पर ठीक हो रहे हैं। वन्ही उन्होंने बताया कि केबिनेट बैठक में कोविड पर चर्चा होगी। प्रदेश को कोविड काल मे आर्थिक नुकसान हुआ है ऐसे में ज्यादा बंदिशें उचित नही है। प्रदेश की आर्थिकी को देखने की भी जरूरत है। वन्ही उन्होंने सरकार के कार्यक्रमो में भीड़ के जवाब में कहा कि कांग्रेस को सदबुद्धि की जरूरत है।आईजीएमसी में नई ओपीडी की जरूरत थी कोविड काल में इसकी बहुत आवश्यकता है ऐसे में विपक्ष को समझने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *