शिमला टाइम
प्रदेश में बढ रहे कोरोना मामलो को देखते हुए सरकार ने कोरोना बंदिशो को 31 जनवरी तक बढ़ाया है। वहीं सरकार ने 25 जनवरी के पूर्ण राज्यतव दिवस और 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए भी कोरोना के तहत दिशा-निर्देश जारी किए है। वहीं आज खराब मौसम के बावजूद शिमला में फूल ड्रेस रिहर्सल परेड आयोजित की गई।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि प्रदेश के साथ -साथ शिमला जिला मे भी कोरोना के मामले लगातार बढ रहे है और प्रशासन द्वारा एहतियातन तैयारी बढाई गई है इसी के चलते शिमला के क्षेत्रीय दीनदयाल अस्पताल शिमला को फिर से डेडीकेटिड कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक कोरोना बंदिशो का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और 25 व 26 जनवरी के समारोह भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही मनाए जाएंगे।
