10 साल बाद लंबे समय तक सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोभ, 2 फरवरी से फिर बर्फबारी व बारिश की संभावना

शिमला टाइम

बारिश और बर्फबारी के बाद अब प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। आगामी तीन चार दिनों तक प्रदेश में धूप खिली रहेगी जिसके बाद 2 फरवरी से प्रदेश के ऊंचाई वाले हिसों में बारिस बर्फबारी की संभावना है। हालांकि इस दौरान जिला शिमला किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते दिनों प्रदेश के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जम कर बर्फ़बारी हुई है। जिला शिमला में 3 से 4 दिनों के अंदर 48 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इतनी भारी बर्फबारी वर्ष 2017 को देखने में मिली थी। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में ऐसा विक्षोभ पहली बार सक्रिय हुआ है जो कि करीब 5 दिन तक चला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा इस दौरान ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फ़बारी देखने को मिलेगी जबकि निचले हिस्सो में हल्की धुंध भी छाई रहेगी। फिलहाल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की अभी कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *