शिमला टाइम
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जयराम सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 27 दिसम्बर 2017 को एक नई राजनीतिक व्यवस्था का श्री गणेश हुआ था। 4 साल में गरीब जनता के हित में निर्णय लेने की शुरुआत सरकार बनते ही पहले दिन से हो गई थी।
6 बार के मुख्यमंत्री भी कभी दोबारा रिपीट नहीं हुए। 6 बार सीएम भी इसलिए बने क्योंकि नेतृत्व की कमी थी कोई और चेहरा नहीं था। मगर जयराम ठाकुर 2022 में पुनः सरकार बनाएंगे।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 27 दिसम्बर 2017 को पहला निर्णय समाजिक सुरक्षा पेंशन का लिया गया था, जिसमें वृद्ध लोगों को लाभ पहुंचा था। सरकार ने आयु सीमा कम की थी वो भी बिना किसी आय सीमा की शर्त के। 60 यूनिट बिजली तक के उपभोक्ताओं का शून्य बिजली बिल होगा। देश की सभी सरकारों में बिजली फ्री देने की होड़ लगी है केवल घोषणाएं है। मगर जयराम सरकार ने चुनावी घोषणा नहीं बल्कि कर के दिखाया है।

उन्होंने गृहिणी, उज्ज्वला जैसी योजनाओं को भी गिनाया जिससे प्रदेश की महिलाओं को राहत मिली। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिम केयर, सहारा योजना का भी जिक्र करते हुए गरीबों को लाभ देने की बात उन्होंने कही। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात हो तो हिमाचल में एम्स स्थापित होना भी केंद्र की भाजपा सरकार की दें जी। जिसमें सबसे बड़ा श्रेय तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को जाता है।
सुरेश भारद्वाज ने 4 साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में जनता के हित में बहुत सी योजनाएं लागू करने का दावा किया। प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में जो सुविधाएं कभी नहीं पहुंचती थी वो पहुंचाने का काम जयराम सरकार ने किया है। फिर चाहे खाद्य आपूर्ति हो, गैस सिलेंडर हो या फिर स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र की अनेकों योजनाएं। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का ही नतीजा है कि सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट बढ़ी है और निजी स्कूलों से अभिभावक मोह तोड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को नया वेतनमान दिया। वहीं 13 हजार शिक्षक जो पीटीए से लगे थे उन्हें नियमित किया। वहीं बात करे पूर्व सरकार की तो आउटसोर्स कर्मचारियों को भी कांग्रेस ने चुनावी समय में ठगा। शिमला पीटरहॉफ में बड़ा समारोह करने व मुकुट पहनने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। जबकि वर्तमान जयराम सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के पॉलिसी लाने हेतु काम कर रही है।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसके अतिरिक्त भी बहुत योजनाएं गिनाई जिन्हें 4 सालों में अमलीजामा पहनाया गया है।
उन्होंने कहा कि 4 साल की उपलब्धियों के आधार पर भी आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई केवल हिमाचल का मुद्दा नहीं है, ये वैश्विक ट्रेंड है और कोरोना महामारी का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार व भ्रष्टाचार फैलाने वाली कांग्रेस है। इसलिए वो क्या बोलती है फर्क नहीं पड़ता जनता क्या बोलती है इसका फर्क पड़ता है।
वीरभद्र की सीट जीती, कोई तोप नहीं मारी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह की सीट से उपचुनाव जीता तो कोई तोप नहीं मारी। वहीं फतेहपुर में 1977 से जीतते आ रहे थे अब भी जीत गए तो बड़ी बात नहीं। इससे पहले जो कांग्रेस उपचुनाव में हारी है वो उस पर बात करें।