शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य बारिश बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है। सुबह से राजधानी शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीफ के फाहे गिर रहे हैं और तापमान में गिरावट आई है। कुल्लू व किन्नौर प्रशासन ने अनावश्यक यात्रायें न करने की एडवाइजरी जारी की है।प्रदेश में चार फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहना है कि प्रदेश में दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे हिमाचल में मैदानी व निचले पर्वतीय क्षेत्र में बारिश, जबकि मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फ़बारी व वर्षा होगी। प्रदेश में आज लाहुल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला में बर्फबारी दौर शुरू हो गया है।
4 फरवरी के बाद मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ होने की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम 7 फरवरी तक खराब रहने की संभावना जताई गई है।
क्या कहा है किन्नौर प्रशासन…..
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने सभी जिला वासियों तथा पर्यटकों से मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मद्देनज़र आग्रह किया है कि बर्फबारी के दृष्टिगत ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें और यदि अति आवश्यक हो तभी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर-सरकारी संगंठनों, ट्रैकर्ज व नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन कंेद्र के दूरभाष नम्बर 85808-19827, 94594-57587, 01786-223155, 51, 52 ,53 ,54 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें।
