शिमला टाइम
कांग्रेस महासचिव और विधायक शिमला ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह ने भारी बर्फबारी के कारण हो रही परेशानी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि प्रदेश में भारी बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था लेकिन प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किये जिसके कारण अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
वीओ,,,विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बर्फबारी के कारण सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई है।इसके अलावा प्रदेश के a और b क्लास के ठेकेदार भी हड़ताल पर जिस वहज से परेशानी दोगुनी हो गई है।पिछले लगभग 4 महीने से ठेकेदार सरकार से अपनी मांगों को लेकर बात रख रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है।सरकार ठेकेदारों की मांगों पर गौर करें ताकि लोगों की दिक्कतें न बढ़े।
