शिमला टाइम
ठियोग के विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा ने ठियोग के लोगो को पेश आ रही समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठियोग के गांव में सड़क न होने से लोगों को आ रही दिक्कतों को लेकर सिंघा ठियोग के लोगों के साथ सचिवालय पहुंचे और एडवाइज़र प्लानर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग के कई गांव में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों को पीठ पर उठा कर अपना सामान ले कर जाना पड़ता है।
ठियोग विधानसभा क्षेत्र की क्यारा व कोट शिलारू पंचायत के लोगों के साथ मिलकर आज उनकी मांगों को लेकर सचिवालय में अधिकारियों से मुलाकात की व लोगों की समस्याओं को शीघ्र सुलझाने को कहा है। सरकारें 2008 से लोगों को आश्वासन देते आ रहीं हैं और वहीं अब तक किसी भी प्रकार से संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारियों को अवगत कराया और जल्द सड़कों के कार्यों को शुरू करने की मांग की। सिंघा ने कहा कि उनकी दूसरी मांग है कि शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट प्लान का दुरूपयोग किया जा रहा है। जिससे लोगो मे रोष है।
उनका कहना था कि ठियोग के शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट प्लान को ठेकेदार ठग रहे है। जहां शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट के फंड दूसरी जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो इसके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि शेड्यूल कास्ट कॉम्पोनेन्ट के जो पैसे का दुरुपयोग हुआ है उसे वापस किया जाए अन्यथा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

वन्ही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 सालों से सड़क के लिए सरकार से आश्वासन मिले हैं लेकिन सड़क अब तक नहीं बन पाई है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सेब को ढोने और बेचने और उसकी प्रोडक्शन पर ही सारा व्यय हो रहा है। जब चुनाव आते हैं तो नेता उनके पांव छूने तो आ जाते हैं और उसके बाद नमस्ते भी नही सुनते हैं समस्याओं का हल करना तो दूर की बात हो जाती है।