प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षकों की मांग, शिक्षा विभाग में शामिल कर नियमित करे सरकार

शिमला टाइम

प्रदेश के स्कूलो मे वर्ष 2013 से वोकेशनल शिक्षा शुरू हुई थी जिसके लिए ट्रेनरो की भर्ती वीपीटी ( वोकेशनल ट्रेनर प्रोवाइडर ) के तहत हुई है। पिछले 9 वर्षो से सेवाए दे रहे ये ट्रेनर अब सरकार से नियमित करने और शिक्षा विभाग में शामिल करने की मांग कर रहे है। अगर ऐसा नहीं करती है तो इन अध्यापकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यवसायिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत ठाकुर ने बताया कि वे सरकार से मांग कर रहे है कि व्यवसायिक शिक्षकों को नियमित करे और स्थाई नीति बनाए। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत व्यवसायिक शिक्षा को और अधिक महत्व दिया गया है और प्रदेश मे 2000 के करीब ऐसे शिक्षक है और अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित है। उन्होंने बताया कि शिक्षको को बीटीपी ( वोकेशनल ट्रेनर प्रोवाइडर )के तहत नियुक्ति मिली है और अब सरकार से मांग है कि वोकेशनल ट्रेनर को भी शिक्षा विभाग मे शामिल करे। उन्होंने बताया कि वे सरकार से 20 फरवरी तक उचित कार्रवाई नही की तो वोकेशनल शिक्षक हडताल को मजबूर होंगे और संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *