गहलोत की तरह CM जयराम भी दें कर्मचारी हितैषी होने परिचय, 4 मार्च को OPS बहाली की करे घोषणा

शिमला टाइम

हिमाचल शिक्षक महासंघ( हि०प्र०) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक जनवरी 2004 से बजट सत्र में पुनः ओल्ड पेंशन बहाली की घोषणा को ऐतिहासिक ,सराहनीय व स्वागत योग्य कदम बताया है तथा कर्मचारियों व शिक्षक हितैषी होने का परिचय दिया है।
हिमाचल शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रधान डॉ०प्रेम शर्मा, मुख्य सरंक्षक प्रो०यशवंत सिंह राणा, कार्यकारी अध्यक्ष पवन गांधी,प्रकाश राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील दत्त, अनिल नेगी, जीत राणा,उपाध्यक्ष सदानंद ,निहाल चंद,महासचिव लायक राम शर्मा, पवन मिश्र, जन्मजेय गुलरिया, मुख्य संगठन सचिव रमेश सरैक, संगठन सचिव नरोत्तम शर्मा, दीना नाथ,संयुक्त सचिव विनोद मांटा, प्रसार सचिव प्रेम शर्मा,मुख्यालय सचिव महेंद्र चौहानआदि शिक्षक नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि अगामी वित्त वर्ष के बजट में जो कि चार मार्च को प्रस्तुत किया जा रहा है उसमें प्रदेश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को न्यू पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को 15 मई 2003के पश्चात पुनः बहाल किया जाए,जिससे प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों एवम कर्मचारियों की आयु सीमा 58वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष की जाए। 4-9-14 का टाइम स्केल पुनः बहाल किया जाए, दो वर्ष के राइडर की शर्त को खत्म करके इनिशियल स्टार्ट बहाल किया जाए।अनुबंध आधार पर नियुक्त आठ वर्ष की अनुबंध नीति के तहत नियुक्त शिक्षकों को आठ वर्ष का सेवा लाभ प्रदान किया जाय।शिक्षा विभाग में 24 वर्षों से कार्यरत योग प्रवक्ताओं /एवम शिक्षकों के भर्ती एवं पद्दोनत्ति नियमों में संशोधन करके इनको जिला योग अधिकारी, सहायक निदेशक योग व उपनिदेशक योग के पदों पर पदोन्नति प्रदान की जाए।
डॉ० प्रेम शर्मा ने प्रदेश सरकार तथा मुख्य मन्त्री जयराम ठाकुर का सेवाकाल के दौरान दियांग होने पर व कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार जनों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने के लिये धन्यवाद व स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *