NPSEA कर्मचारी अपने-अपने जिला लौटे, आज नहीं होगा कोई प्रदर्शन, बोले- इस सरकार से नहीं कोई उम्मीद, OPS बहाल नहीं करते तो सत्ता से करेंगे बाहर

शिमला टाइम

विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे हजारों कर्मचारियों की बीते कल सीएम से वार्ता नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री व कर्मचारी अपनी जिद में रहे न सीएम बाहर आये न ही कर्मचारी वार्ता के लिए अंदर गए। नतीजा यह रहा कि रात 10 बजे पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को तितर बितर कर दिया। जिसके बाद आज फिलहाल कर्मचारियों का कोई भी आंदोलन या कार्यक्रम शिमला में नहीं होगा।

NPSEA संगठन के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि शिमला में आज कोई कार्यक्रम नहीं है l सभी कर्मचारी जो अभी भी अन्य जिलों से शिमला में आये हैं, कृपया अपने अपने घर जाएं। जल्द आगे की रणनीति तय कर संघर्ष को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के सभी के जज्बे को नमन है। जिस सरकार के मुख्यमंत्री कर्मचारियों से बात करने भी नहीं आ सकते उस सरकार से हमें कोई उम्मीद नहीं है। मुख्यमंत्री ने सचमुच कर्मचारियों को बहुत निराश किया है । जल्द पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती तो इन्हें सत्ता से दूर जाना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *