शिमला टाइम
मार्च कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह पूरी तरह आंकड़ो का महाजाल है। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे इसकी सराहना की जाए।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बजट में युवाओं की घोर उपेक्षा की गई है। बेरोजगारी से उभरने के लिये कोई भी योजना नहीं है। गरीबी उन्मूलन व बढ़ती महंगाई से राहत की भी कोई योजना नही है।
विक्रमादित्य सिंह ने बजट को दिशाहीन बताते हुए इस पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने यह बजट प्रदेश में आगामी चुनावों में राजनैतिक लाभ लेने के लिये लोक लुभावन बनाने का प्रयास किया है। बजट पूरी तरह दिशाहीन है जिसकी न तो कोई दशा ही है और न ही दिशा।
