शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 9 मामले पॉजिटिव आए हैं। अब तक पॉजिटिव आये तब्लीगी जमातियों के नज़दीकी 79 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमे से 9 की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम पॉजिटिव आई है।
नए मामलों के आने से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है। जबकि कुल संख्या 27 हो गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य व नोडल ऑफिसर आरडी धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये लोग ऊना के कुठेड़ा तहसील अंब की मस्जिद में रह रहे थे। जहां पूर्व में पॉजिटिव आए 3 तब्लीगी जमाती डेरा जमाए बैठे थे। मंगलवार को पॉजिटिव आये 9 लोगों में 1 व्यक्ति कुठेड़ा ऊना, 5 सिरमौर, 1 अर्की और 2 उत्तर प्रदेश से हैं।

मंगलवार शाम तक यह थी स्थिति










