बजट पर चर्चा – सरकार पर जम कर बरसा विपक्ष, झूठे आंकड़े पेश करने के लगाए आरोप, बोले- सरकार जाने वाली है इस बजट से साफ हो गया

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 51 हजार 365 करोड़ का बजट पेश किया है। एक और सरकार इस बजट को अभूतपूर्व बता रही है तो दूसरी ओर विपक्ष ने बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताकर जनता को भ्रमित करने के आरोप लगाएं है। सदन में शनिवार से बजट पर चर्चा की शुरुआत हुई।

बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर बजट के आंकड़ों के ज़रिए झूठ पेश कर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 8.3 संभावित होना दिखाया है यह तथ्यों से परे है जबकि हिमाचल की ग्रोथ रेट 6.2 प्रतिशत थी।

मुकेश ने कहा कि सरकार लगातार कोरोना काल में नुकसान और आर्थिक परेशानियों की बात करती रही है लेकिन अब ऐसा क्या चमत्कार हो गया कि ग्रोथ में इतनी बड़ी छलांग लगाई है।
उन्होंने कहा कि बजट में किसी भी वर्ग के लिए किसी तरह की राहत देने का कोई जिक्र नहीं है। वेतन भत्ते बढ़ाने का कहीं कोई जिक्र नहीं है। कोई भी कर्मचारी वर्ग आज सरकार से खुश नहीं है और लगातार साल भर से अलग-अलग संग़ठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। विपक्ष ने आरोप लगाए की जिस मामले में हिमाचल प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है, उन शराब माफियाओं को एक सप्ताह के भीतर कोर्ट से जमानत मिल गयी है। ऊना में गैर कानूनी तरीके से चल रहे शराब कारोबार के चलते 11 लोगों की जान चली गयी और मुख्य आरोपी जमानत पर रिहा हो गया है। आखिर सरकार प्रदेश को ऐसे माफियाओं को कैसे कानून की गिरफ्त में ला पाएगी। प्रदेश में आज 5856 ड्रग के मामले और 1397 रेप के मामले प्रदेश की गलत छवि पेश कर रही है लेकिन सरकार कुछ करने की स्थिति में नहीं है। विपक्ष के नेता ने सरकार पर पेंशन के मुद्दों पर गुमराह करने और अलग अलग फॉर्मूला लगाते हूए इसमें भ्रम की स्थिति पैदा करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार जाने वाली है यह इस बजट से साफ हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *