शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन सालों में 14093 लोगों ने नशा मुक्ति केंद्र जाकर नशा छोड़ा। यदि आप या आपका कोई अपने भी नशे की लत से जूझ रहे हैं तो नशा मुक्ति केंद्र जाकर पहल करें। ऐसे में जब नशा केवल अकेले आपकी नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार सुख चैन छिनने वाला है।
हिमाचल जैसा शांतिप्रिय प्रदेश जहाँ आए दिन चिट्टा, चरस के साथ पुलिस के नाके पर युवा धरे जा रहे हैं। ऐसे युवा जो इस गर्त में डूबे हैं या किसी को इस जाल में घसीटने के चक्कर मे हैं। समय ऐसा आ गया है कि आज के दौर में अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और यदि कोई एब है तो उसे अभी ही रोकने के शुरुआत करें। जिसके लिए हिमाचल में 77 नशा मुक्ति केंद्र है, जिनमें से मंडी व कुल्लू में 2 सरकारी नशा मुक्ति केंद्र है। प्रदेश के सभी नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क उपचार है।
पिछले 3 सालों में 14093 लोगों ने इन नशा मुक्ति केंद्र से उपचार लिया है। शनिवार को विधानसभा बजट सत्र में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष बुटेल द्वारा पूछे गए तारांकित सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है।

पढ़ें प्रदेश में कितने नशा मुक्ति केंद्र व कहाँ कितनों ने करवाया ईलाज

