दुःखद- सतलुज नदी में बह गए दो मासूम, पानी में खेलना पड़ा जान पर भारी, तलाश जारी

शिमला टाइम
रामपुर बुशहर में वीरवार देर शाम दो मासूम बच्चे सतलुज की तेज धारा में बह गए। खनेरी के समीप सतलुज किनारे खेल रहे दोनों बच्चे पानी मे खेलने के लिए जूते कपड़े उतारकर उतरे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था और दोनों को मौत के आगोश में ले लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम करीब 7:45 बजे फोन पर पुलिस को सूचना मिली कि खनेरी में दो बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे जो अब लापता हैं। इस पर पुलिस की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। खुद SDM और DSP रामपुर बुशहर भी स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे।
लापता बच्चों में 14 वर्षीय मानव शर्मा पुत्र स्व हरीश कुमार गांव हरी कुफरी पांगणा जिला मंडी और 14 वर्षीय ही अंशुल मिष्टु पुत्र स्व वीरेंद्र गॉव थेडा बाल्टीधार तकलेच शामिल हैं।
डीएसपी रामपुर बुशहर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि सतलुज नदी किनारे घटनास्थल से बच्चों के कपड़े और जूट मील हैं जिसकी पहचान के आधार पर मन जा रहा है कि दोनों बच्चे पानी मे खलते हुए तेज धारा में बह गए हैं। प्रथमदृष्टया किसी भी तरह की संदेहास्पद ग्घटना प्रतीत नहीं हो रही और ये आकस्मिक घटना है।
देर शाम से ही पुलिस, NDRF और स्थानीय लोगों की मदद से तलाशी अभियान जारी है जो खबर लिखे जाने तक भी जारी है लेकिन अभी तक दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *