शिमला टाइम
शिमला से युवा नेता गौरव शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। गौरव पूर्व में नगर निगम शिमला में बीजेपी के पार्षद रहे हैं और जिस समय महेश्वर सिंह ने हिलोपा पार्टी का गठन किया था तो बीजेपी छोड़ गए थे। हालांकि कुछ सालों बाद दोनों दलों का विलय हो गया।
गौरव शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला जाऐ तो इनकी उम्र 36वर्ष है। गौरव शर्मा का जन्म शिमला हि.प्र. में हुआ है। इनकी शिक्षा भी शिमला से हुई है जिसमे उन्होंने वाणिज्य विषय मे बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद B.Com, (Bachelor of Commerce) , LLB (Bachelor of Legislative Law, ) BJMC, (Bachelor in Journalism and Mass Communication), MBA, (Master of Business Administration) MJMC( Master in journalism and mass communication) ,जैसी महत्वपूर्ण डिग्रियां ग्रहण की है। स्कूली शिक्षा के समय से ही राजनीति का शौक था व दूसरों की मदद और सामाज सेवा में रुचि बचपन से ही थी। कोटशेरा महाविद्यालय में SCA के अध्यक्ष का चुनाव लड़कर भारी बहुमत से अध्यक्ष पद को जीत अपने नाम की वहीं दूसरी ओर वे “सुन्नी भज्जी छात्र संगठन” के अध्यक्ष भी रहे। उस समय इस संगठन के अन्तर्गत करसोग का भी आधा क्षेत्र आता था। इस समय से ही वे एक युवा नेता के तौर पर उभर कर आगे आये और महाविद्यालय से अपनी B.Com कि डिग्री पास करने के बाद युवा नेता गौरव शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पार्षद के चुनाव मे भरोसा जीता कर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान मे उतार दिए गये जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी से एकतरफा जीत अपने नाम करके शिमला नगर निगम मे अभी तक के सबसे युवा पार्षद का गौरव अपने नाम हासिल किया।
अपने पार्षद कार्यकाल के समय मे उन्होंने अपने क्षैत्र का चहुमुखी विकास करने के साथ अन्य क्षेत्रों के विकास मे भी अपनी महत्वपुर्ण भुमिका को निभाया गया। इसके बाद गौरव शर्मा ने शिमला ग्रामीण से हिमाचल प्रदेश के छः बार के मुख्यमंत्री रहे स्व. राजा वीरभद्र सिंह के खिलाफ विधायक का चुनाव भी लडा़। गौरव शर्मा बाल्य काल से स्वयंसेवक और प्रशिक्षित स्वयंसेवक है।संघ की गतिविधियों में उनका सहयोग अविस्मरणीय है । गौरव शर्मा बहुत सकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं।
वर्तमान में गौरव शर्मा शिमला शहर की जनता की 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पहली पसंद बन चुके है।
