शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के राज्य समन्वयक संदीप कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्याग पत्र पार्टी अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस हाई कमान को प्रेषित किया है। ऐसे में जब पिछले 36 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए की गई मेहनत व ईमानदारी का ईनाम उन्हें अनदेखी मिला है। पदाधिकारी होने के बावजूद उन्हें पार्टी की अहम बैठकों से दूर रखा जा रहा है। उन्होंने रोष जताया है कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुई बैठक में उन्हें नहीं बुलाया गया। जबकि हिमाचल से 50 पदाधिकारियों को बुलाया गया लेकिन संदीप कुमार का नाम लिस्ट से गायब था। जिसके बाद इनके द्वारा कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को मेल के माध्यम से सूचित भी किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बल्कि कांग्रेस प्रभारी की स्वीकृति से शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कई कमेटी गठित कर दी गई है और इन सूची में भी युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के राज्य समन्यवक नाम कहीं नहीं है। व्यक्तिगत तौर पर भी मामला उठाने के बाद जब कोई सकारात्मक नतीजा नहीं आया तो अब पद से इस्तीफा देने की पेशकश की गई है। ऐसे में जब एक वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी को कांग्रेस कमेटी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।
