नलवाड़ी मेले में BBMB का 23 मार्च तक चिकित्सा शिविर

शिमला टाइम

बिलासपुर में चल रहे राज्‍यस्‍तरीय नलवाड़ी मेले में बीबीएमबी ने 23 मार्च तक प्रदर्शनी और दवाईयों के मुफ्त वितरण सहित निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर लगाया है। बीबीएमबी परियोजनाओं के सुन्‍दरनगर, नंगल और तलवाडा के डॉक्‍टरों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्‍टाफ की टीम बिलासपुर की आम जनता और इस मेले में दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को ईमानदारी से चिकित्‍सा सुविधा प्रदान कर रही है। इस शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्‍क चिकित्‍सा जांच के अलावा मुफ्त दवाईयां एवं कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जा रही है।
बीबीएमबी के अध्यक्ष संजय श्रीवास्‍तव ने कोविड-19 महामारी के दौरान पिछले वर्षों में हिमाचल प्रदेश के लोगों की तहेदिल से सेवा करने के लिए चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्‍टाफ के प्रयासों की सराहना की। इस स्‍टाल में बीबीएमबी परियोजनाओं एवं बांधों के अदभुत दृश्‍यों, तथ्‍यों आंकडों तथा मनोरम दृश्‍यों को दर्शाने वाले विभिन्‍न ट्रासलाइटस स्‍थापित किए हैं जो पूरे राष्‍ट्र के लिए प्रेरणा का स्‍त्रोत हैं।

एच.एस.चुघ सदस्‍य-विद्युत ने बताया कि बीबीएमबी के स्टॉल ने जन कल्‍याण गतिविधियों को भी उपलब्‍ध करवा कर इस पूरे आयोजन को और सुशोभित किया है। उन्‍होंने बहुत कम समय में इस मेले में इस स्टॉल को स्‍थापित करने के लिए राहुल कांसल, संयुक्‍त सचिव/जन सम्‍पर्क एवं उनकी टीम के प्रयासों की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *