शिमला टाइम
कोरोना महामारी के इस दौर में युवा मंडल ताराहॉल शिमला के युवक लोगों तक उनकी जरूरत का सामान मुहैया करवा रहे हैं। युवक मंडल जरूरतमंदों की मदद के लिए मोबाइल नम्बर जारी किए है। लोग 8894837374 व 9418578752 मोबाइल नम्बर पर कॉल कर अपनी जरूरत की खाद्य सामग्री मंगवा सकते हैं। खास कर गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने के लिए युवक मंडल के युवा तत्पर हैं।
युवक मंडल तारा हॉल अपर कैथू के सदस्य कमल, समीर, सचिन, यादविंद्र, मेहुल और साहिल का कहना है कि मंडल द्वारा अभी तक तारा हॉल और फागली में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इस महामारी में चल रहे कर्फ्यू के बीच यदि किसी मजदूर व गरीब परिवार के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो जाती है तो वह युवक मंडल से फोन पर सम्पर्क कर सकता है। जो उन्हें राशन निशुल्क मुहैया करवाएगा।
अभी तक पुलिस की मदद से कई परिवारों तक राशन मुहैया करवाया गया है।