शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी में लोग दिन प्रतिदिन अपनी रुचि दिखा रहे है और पार्टी में जुड़ने की होड़ लगी पड़ी है।पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि आए दिन पार्टी ऑफिस में लोगों का जमावड़ा निरंतर लग रहा है और लोग पार्टी से जुड़ने में अपनी रुचि दिखा रहे है। आज पार्टी कार्यालय में हमीरपुर नादौन और शिमला से बड़े युवा लोगों ने पार्टी का दामन थामा साथ ही पार्टी की मजबूती के लिए अपने क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर काम करने के लिए आतुर दिखे।
युवाओं के साथ हुई बात को साझा करते हुए गौरव ने बताया कि युवा भाजपा और कांग्रेस से बहुत ज्यादा दुखी व हताश नजर आ रहे है और बार बार इन्हें जमीन दिखाने की बात कर रहे है। युवाओं का पार्टी के प्रति बढ़ता रुझान देख लग रहा है कि इस बार प्रदेश मै कांग्रेस व भाजपा ढूंढ कर नहीं मिलने वाली। गौरव शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आम जन मानस के हित के लिए जा रहे फैसले भी प्रदेश के लोगो को भा रहे है और वे बिना किसी वक़्त गवाएं पार्टी का दामन थाम रहे है। प्रदेश में सरकार आने पर वो सब कार्य मुकमिल किये जाएंगे जिन्हें पंजाब में भगवंत मान कर रहे है चाहे वे आउटसोर्स कर्मचारियों को पक्का करना हो, राशन को घर द्वार पहुंचाना हो, सरकारी कामों में पारदर्शिता लाना हो, पानी बिजली कुछ सीमा तक मुफ्त मुहैया करवाना हो, निशुल्क स्वास्थ सुविधा प्रदान करवाना हो, पुरानी पेंशन बहाल करवाना हो और अन्य जो भी मुद्दे जनता से जुड़े है उन्हें पूरा करवाने के लिए पार्टी वचनबद्ध रहेगी। दोनों पार्टी के नेताओं द्वारा बार बार आम आदमी पार्टी के हिमाचल में अस्तित्व को नकारना ही आम आदमी पार्टी की मजबूती को बयां करती है और दोनों पार्टियों को प्रदेश की जनता झाड़ू लगाकर साफ करने वाली है।

आज प्रदेश कार्यालय शिमला में नाभा से वीना रघुवंशी, रजत सैनी व सुमन रावत ने पार्टी का दामन थामा। हमीरपुर व नादौन से करण शर्मा, राजेश कुमार, नीतीश कुमार,अमन, अक्षय शर्मा, सुलीचना धीमान, प्रिया, राहुल, नितिन व उनके युवा साथियों ने पार्टी की सदस्यता ली।