शिमला टाइम
शिमला के समरहिल में HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए इस बस हादसे में परिचालक को हल्की चोटें आई। जबकि अन्य लोग सुरक्षित बच गए। घटना शुक्रवार सुबह की है जब यह बस सुबह 9.45 बजे शिमला से धारकुफर रूट पर थी। अचानक समरहिल में मोड़ पर स्टियरिंग फ्री हो गया और बस पहाड़ी से नीचे फिसल गई। ये तो गनीमत थी कि चीड़ का एक बड़ा पेड़ बस के लिए जीवनदाता बन गया अन्यथा बस के परखच्चे उड़ जाते और सवारियों की जान जा सकती थी।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और एक अन्य यात्री सवार थे। बस के अचानक अनियंत्रित होकर गिरने से परिचालक सम्भल नहीं पाया जिसे हल्की चोटें लगी है। राहत व बचाव कार्य के तहत घायल को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया।

गौर हो कि कल ही चालक संघ ने परिवहन नॉम पर आरोप लगाया थ कि खटारा बसों के कारण यात्रियों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। मंडी में हुआ हादसा भी उसका एक उदाहरण था। आउट आज फिर स्टीयरिंग फ्री होने से एक और हादसा हो गया।
