शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू तीन मई तक जारी रहेगा। इसकी जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने मंगलवार को शिमला में दी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में सभी के लिए मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य होगा। इसके लिए लोग घर में बना मास्क भी प्रयोग कर सकते है। जो मास्क लगाकर नही निकलेगा उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि अब सभी विभागाध्यक्ष और सचिव भी जरूरी कार्यो के निपटान के लिए काफी कम स्टाफ के साथ आफिस आएंगे। ताकि जरूरी सरकारी काम प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि जो जहां है, वहीं रहेगा कर्फ्यू में ढील पहले की तरह ही रहेगी।
इसके अलावा धीमान ने बताया कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए सभी सरकारी नियमित और अनुबंध कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कोविड फंड में जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है।









