बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में शिमला में भाजपा की रैली पूरी तरह से फ्लॉप शो, आप ने साढ़े चार साल के कार्यकाल पर BJP से मांगा श्वेत पत्र

शिमला टाइम

हिमाचल की राजधानी शिमला में कल हुई भाजपा की रैली को आम आदमी पार्टी ने फ्लॉप शो करार दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हुई रैली में नाममात्र की ही भीड़ जुट पाई जिसमें प्रदेश भर के भाजपा के ही कार्यकर्ता जुट पाए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुनीश ठाकुर ने भाजपा की रैली को पूरी तरह से फ्लॉप शो करार दिया और कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी में मात्र 1500 के करीब ही लोग जुट पाए जिससे साफ जाहिर होता है कि केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भाजपा की रैलियों में भीड़ नहीं जुट पा रही है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आप की मंडी की ऐतिहासिक रैली के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी जान फूंकी लेकिन सरकार की नाकामी भरे साढ़े चार के चलते आम जनता ने इस रैली से किनारा किया और भाजपा को उसकी असलियत दिखाई। प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा रैली को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही थी लेकिन भीड़ न जुटने के लिए भाजपा को सरकारी कर्मचारी बुलाने पड़े। रैली के लिए नगर निगम शिमला और डीसी ऑफिस के कर्मचारी बुलाने पड़े। जिससे साफ पता चल रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का क्या हश्र होने वाला है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि 2017 के चुनावों में भाजपा ने प्रदेश की जनता से कई बड़े बड़े वायदे किये थे जो एक भी पूरा नहीं हो पाए। प्रदेश की जनता आज ठगा हुआ महसूस कर रही है. प्रदेश के युवा,महिलाएं और बुजुर्ग भाजपा शासित सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जबाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के वायदे के मुताबिक न तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल पाया और न ही पर्यटन के क्षेत्र में कोई नया विकास हुआ। प्रदेश में आज बेरोजगारों की जनसंख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। पर्यटन की दृष्टि से जो विकास करने का दावा किया था वह पूरी तरह से धूमिल हो गया है। आज हालात यह हैं कि सरकार के अपने होटल और रेस्ट हाउस गेस्ट,सर्किट हाउस भी घाटे में चल रहे हैं.जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसके अलावा भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था वह भी पूरा नहीं हो पाया है। किसानों के लिए कोल्ड स्टोर का निर्माण नहीं हो पाया और न ही किसानों को सब्सिडी मिल पाई। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए किए गए वायदे भी पूरे नहीं हो पाए है। जिसका नतीजा कल हुई भाजपा की रैली में देखने को मिला है जहां न तो युवा,न महिलाएं और न आम जनता रैली में जुट पाई। आज आम जनता का बीजेपी से मोह भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आम जनता को झूठ और छलावा कर रही है जिससे आम जनता में बीजेपी के खिलाफ निराशा दिखाई दे रही है क्योंकि भाजपा ने 2017 में जनता से जो वायदे किये थे वह खोखले साबित हुए हैं ।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर से सवाल पूछती है कि जो वायदे प्रदेश की जनता से 2017 में किए थे वह पूरे क्यों नहीं कर पाई है क्यों जनता को मूर्ख बनाया.भाजपा अपने 2017 के चुनावी घोषणा पत्र पर जनता को जबाब दे और अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल पर रोजगार समेत जनहित के अन्य कई बिंदुओं पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि बीजेपी की असलियत जनता के सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *