वीरवार को शाम चार बजे के बाद होगी मासिक बैठक
मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में होगी वीडियो कांफ्रेंस,पार्षद घर बैठे होंगे बैठक में शामिल
शिमला टाइम
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में पहली बार नगर निगम शिमला मासिक बैठक का आयोजन कर रहा है। नगर निगम शिमला अपने इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार की तर्ज पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन करने जा रहा है। वीरवार को नगर निगम शिमला बचत भवन के माध्यम से मेयर सत्या कौंडल,डिप्टी मेयर और निगम आयुक्त सीधे सभी पार्षदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और शहर से जुड़े मुद्दों और चर्चा करेंगे।
मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि निगम पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन कर रहा है इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं।