लॉक डाउन में पंजाब से हिमाचल आये दो पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सब्जी के ट्रक में हिमाचल आये दोनों पत्रकारों पर दर्ज हुई FIR

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने बताया कि दो और कोरोना पॉजिटिव केस आने से हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 35 हो गया है ओर इस समय 18 पॉजिटिव केस अस्पतालों में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि पिछले कल चम्बा और कांगड़ा में दो केस पॉजिटिव आये हैं वे दोनों पत्रकार है। डीजीपी ने बताया कि वे दोनों जालंधर में पंजाब केसरी में कार्य करते हैं। उनमें एक सब एडिटर कांगड़ा के जवाली उपमंडल से व दूसरा चम्बा के भटियात से है जो पहले ही क्वारन्टीन था। पुलिस प्रमुख ने बताया कि वे दोनों सब्जी की गाड़ी में हिमाचल अपने घर आये हैं और इन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जो ड्राइवर इन्हें अपनी गाड़ी में लेकर आये उन्हें भी इनके साथ मुलजिम बनाया जाएगा। पुलिस प्रमुख ने इस दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे सभी परिचालकों को चेतावनी दी है की अगर वे अपने साथ किसी को गाड़ी में बिठाकर लाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और FIR दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा जो जहां हैं वहीं रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *