शिमला टाइम
कोरोना महामारी के दो साल बाद समर सीजन के दौरान पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है। शिमला समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर बने होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे 90 फीसदी तक भर चुके हैं। इसी वर्ष 31 मार्च तक 30 लाख से ज्यादा पर्यटक प्रदेश में आ चुके हैं। जिनमें 1225 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।
पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि कोरोना के बाद यह वर्ष पर्यटन की दृष्टि से अच्छा रहने की उम्मीद है। 2020 में कोविड के चलते 32 लाख पर्यटक ही प्रदेश में आये जबकि 2021 में भी 55 लाख पर्यटक ही प्रदेश का रुख कर पाए हैं। वन्ही 2022 में 31 मार्च तक 30 लाख पर्यटक प्रदेश में आ चुके हैं। इस महीने 15 अप्रैल तक 12 लाख के करीब पर्यटक आ चुके हैं। दो सालों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में कोविड के चलते कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस बार पर्यटक सीजन गर्मियों के चलते जल्दी शुरू हो गया जो 15 से 20 दिन ज्यादा चलेगा। महाराष्ट्र व गुजरात के पर्यटकों की आमद प्रदेश में कम हैं। वहां के पर्यटकों की नब्ज टटोलने के लिए पर्यटन विभाग की टीम ने गुजरात व महाराष्ट्र जाकर स्टेकहोल्डर्स, टूरिस्ट ऑपरेटर्स से मीटिंग की है जिसके बाद इन राज्यों के पर्यटकों की आमद प्रदेश में बढ़ने की उम्मीद है। होटलों में वीकेंड पर 90 प्रतिशत से ज्यादा ओक्यूपेंसी रह रही है जो बढ़ेगी।
